गोण्डा।जौनपुर जनपद निवासी एक दलित युवती करीब 10 वर्षो से गोण्डा में रह कर एक मेडिकल कालेज में नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते समय मोतीगंज थाने के तेंदुवा भगत गांव निवासी विकास तिवारी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया।जब बात आगे बढ़ी तो शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।ज्यादा दबाव बनाने पर दोनो ने कोर्ट में शादी कर एक साथ रहने लगे,इसी बीच युवती प्रैग्नेंन्ट हो गयी तो युवक विकास गांव चला गया कहा वापस आने पर घर ले जाऊंगा।गांव गया तो परिजन युवती के दलित होने के कारण बहू के रूप में स्वीकार करने को तैयार नही हुए।जब इस बात की जानकारी युवती को हुई तो स्तब्ध रह गयी।वहीं परिजनों ने विकास की शादी कही अलग चार पहिया वाहन और चार लाख नगद पर तय करने लगे।इसकी जानकारी होने पर जब युवती विकास के गांव गयी तो परिजनों ने विकास से मिलने नही दिया,और घर से भगा दिया कहा तुम दलित हो हम लोग घर की बहू नही बना सकते है।अपशब्दों का प्रयोग करके भगा दिया। फिर भी युवती हिम्मत नही हारी और कानून के शरण मे गयी।जहां पुलिस ने पहले मामले को पुलिस परामर्श केंद्र से सुलह कराने का प्रयास किया लेकिन बात नही बैठने पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती आज पुनः अपर पुलिस अधीक्षक से मिली मामले की गम्भीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौप दी है।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।